Bill Gates Daily Routine in Hindi



Bill Gates Daily Routine in Hindi

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार बिल गेट्स के दिन की शुरुआत एक्सरसाइज से होती है. सुबह उठने के बाद वह अपने प्राइवेट जिम में 1 घंटे तक एक्सरसाइज करते हैं. कभी-कभी इसी दौरान वो एजुकेशनल वीडियो भी देखना पसंद करते हैं. बिल गेट्स हमेशा 7 घंटे की नींद लेना पसंद करते हैं. वह कहते हैं कि 7 घंटे से कम सोकर भी वह स्पीच दे सकते हैं, बहुत से डेली रूटीन के काम कर सकते हैं पर जब बात क्रिएटिव थिंकिंग की आती है तो बिना 7 घंटे सोए यह पॉसिबल नहीं है.

Bill Gates Daily Routine in Hindi

दोस्तों अगर बिल गेट्स के वर्किंग अवर्स की बात करें तो उनका ज्यादातर समय मीटिंग अटेंड करने और ईमेल रीड करने में जाता है. इनके ऑफिस में तीन मॉनिटर पर हमेशा ईमेल इनबॉक्स खुला होता है. जिसमें से एक पर करंट रीडिंग ईमेल ओपन होता है. बिल गेट्स रोजाना 100 इमेल रिसीव करते हैं जोकि वह पढ़ते हैं. जबकि बहुत अननोन ईमेल उनके पर्सनल असिस्टेंट द्वारा फिल्टर कर दिया जाता है.



दोस्तों आप लोगों को पता ही होगा कि 27 जून 2008 को बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट के फुल टाइम चेयरमैन का पद छोड़ कर बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन का कार्यभार संभाला था. बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के जरिए बिल गेट्स और उनकी पत्नी दुनिया भर में जनहित का कार्य करते हैं.

दोस्तों हमारे देश में महाभारत के पात्र कर्ण को सबसे बड़ा दानी माना जाता है. उसने श्री कृष्ण के मांगने पर अपना कवच दान कर दिया था, जिसके चलते युद्ध में उसकी मौत हुई थी. इस दौर में दानवीर बनने के मामले में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने सबको पीछे छोड़ दिया है. बिल गेट्स ने एक ही झटके में 29 हज़ार 571 करोड़ रुपए दान कर दिए है. दरअसल दुनिया के सबसे अमीर शख्स का तमगा हासिल कर चुके बिल गेट्स ने अपनी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के 6 करोड़ 40 लाख शेयर दान किए हैं. जिनकी कीमत 4.6 अरब डॉलर यानी 29 हज़ार 571 करोड़ रुपए है.

You may also like
Ratan Tata Daily Routine | Success Story | Hindi
Mukesh Ambani Daily Routine | House | Hindi

ब्लूमबर्ग की ओर से की गई गड़ना के अनुसार 61 साल के गेट्स ने साल 1999 में 16 अरब डॉलर के माइक्रोसॉफ्ट शेयरो को दान में दिया था और इसके ठीक 1 साल बाद उन्होंने 5.1 बिलियन डॉलर के शेयर दान दिए थे. इससे पहले बिल एंड मेलिंडा गेट्स ने साल 1994 में करीब 35 अरब डॉलर के स्टॉक और नगदी दान में दी थी. इतनी मोटी रकम दान करने के बाद भी बिल गेट्स दुनिया के अमीरों की टॉप लिस्ट में बने हुए हैं. अभी करंट में बिल गेट्स की कुल संपत्ति 86.1 अरब डॉलर आंकी गई है.

दोस्तों बिल गेट्स जिस इक्विपमेंट्स और एप्स का सबसे ज्यादा यूज करते हैं उनमें शेयर-पॉइंट, टैबलेट-पीसी वन-नोट और डेक्सटॉप सर्च शामिल है. बिल गेट्स चारों ओर से लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से घिरे होते हैं, इसके बाद भी वह टाइम-टू-टाइम वाइट-बोर्ड यूज करते रहते हैं. दिन के अंत में वह वापस से अपने ईमेल चेक करना पसंद करते हैं. वह एक भी ज़रूरी ईमेल मिस करना पसंद नहीं करते. दोस्तों तो कुछ ऐसी है बिल गेट्स की डेली रूटीन.

Bill Gates Daily Routine in Hindi


Comments