Narendra Modi Daily Routine | Schedule | Hindi



Narendra Modi Daily Routine | Schedule | Hindi

जैसा कि हम सब को पता है कि हमारे प्रधानमंत्री दिन में 18 घंटे काम करते हैं. और वह अपने मंत्रिमंडल से भी यही उम्मीद करते हैं कि वह भी इनकी तरह काम करें. मोदी जी सभी कामों पर बारीकी से नजर रखते हैं. राजनीतिक विशेषज्ञ मोदी जी के काम करने के तरीके को उद्योगपतियों से तुलना करने में भी पीछे नहीं रहते. दोस्तों तो चलिए देखते हैं कैसी रहती है मोदी जी की दिनचर्या.

Narendra Modi Daily Routine | Schedule | Hindi

मोदी जी के दिन की शुरुआत सुबह 5:00 बजे होती है. सुबह उठने के बाद सबसे पहले वह अपना ईमेल चेक करते हैं, और यदि जरूरी हुआ तो उसी समय रिप्लाई भी कर देते हैं. ईमेल चेक करने के साथ-साथ मोदी जी चाय पीना कभी नहीं भूलते. मोदी जी को अदरक वाली स्पेशल गुजराती चाय सबसे ज्यादा पसंद है. इसके बाद शुरू होता है योग और प्राणायाम का सिलसिला. यह मोदी जी की दिनचर्या का अहम हिस्सा है, जिसे वह कभी मिस नहीं करते.

Narendra Modi Daily Routine | Schedule | Hindi


घंटे भर योग-प्राणायाम करने के बाद कभी-कभी मोदी जी मशीनी एक्सरसाइज भी करते हैं. योग और प्राणायाम के बाद मोदी जी मेडिटेशन करना कभी नहीं भूलते. मोदी जी भले ही 3 घंटे सोए पर वह योग, प्राणायाम और ध्यान करने में कोई समझौता नहीं करते. सुबह की कसरत के बाद मोदी जी के नहाने और फिर नाश्ते का वक्त होता है. मोदी जी सुबह 7:30 बजे तक तैयार हो जाते हैं. इसके बाद वह नाश्ता करते हैं. वह ज्यादातर हल्का नाश्ता करना पसंद करते हैं. जैसे कि पोहा, खखरी और खाखरा.

दोस्तों शायद आपको पता ना हो कि मोदी जी का खाना और नाश्ता तैयार करने वाला रसोईया बद्री तब से उनके साथ है जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे. नाश्ता करते समय मोदी जी देश दुनिया की सारी खबरों पर निगाह मार लेते हैं. वह खुद तो न्यूज़ सर्च करते ही हैं, साथ ही उनकी पर्सनल असिस्टेंट सारी खबरों को कम्पाइल करके उन तक पहुंचा देती है. नाश्ते के दौरान ही मोदी जी उन सभी लोगों को कॉल करते हैं जिनसे उन्हें कोई जानकारी लेनी होती है या कोई निर्देश देना होता है.

Narendra Modi Daily Routine | Schedule | Hindi

हमारे पुराने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तरह मोदी जी को घर से काम करना पसंद नहीं है. मोदी जी हमेशा ऑफिस से ही काम करते हैं, जोकि 7-आरसीआर पर स्थित है. मोदी जी ठीक 9:00 बजे ऑफिस पहुंच जाते हैं. उनके ऑफिस पहुंचने से पहले उनका निजी स्टाफ ऑफिस पहुंच चुका होता है. ऑफिस पहुंचते ही मोदी जी जरूरी फाइलों को खत्म करने में जुट जाते हैं. इसके साथ ही मोदी जी रोजाना दो से तीन महत्वपूर्ण बैठकर भी करते हैं.

इन बैठकों के दौरान संबंधित अधिकारी मोदी जी को आवश्यक सूचनाएं देते हैं. पावर-पॉइंट प्रेजेंटेशन होता है और इसी दौरान मोदी जी जरूरी निर्देश भी देते हैं. इन बैठकों के अलावा अन्य अधिकारियों से मिलने का सिलसिला भी जारी रहता है. 1 दिन में कम से कम 6 से 8 लोगों को मिलने का समय देते हैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. मोदी जी से मिलने वालों में अन्य देशों के राजदूत, दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल सभी शामिल होते हैं.

You may also like
Mukesh Ambani Daily Routine | House | Income | Hindi
Ratan Tata Daily Routine | Success Story | Hindi

मोदी जी सिर्फ बैठकों में ही बिजी नहीं रहते, बल्कि जनता के साथ संवाद स्थापित करने की कोशिश भी करते हैं. इसी बीच मोदी जी दोपहर का भोजन करते हैं. सामान्यतः 1:30 से 2:30 के बीच मोदी जी लंच करना पसंद करते हैं. मोदी जी को लंच अकेले करना पसंद है. जहां तक खाने का सवाल है, वह सिंपल खाना खाना पसंद करते हैं. जैसे कि दाल, सब्जी, चावल इत्यादि. लंच के बाद मोदी जी फिर से काम में जुट जाते हैं. उन्हें लंच के बाद आराम पसंद नहीं है.

लंच के बाद एक बार फिर से फाइलों के निपटारे और अधिकारियों से मिलने का सिलसिला जारी रहता है. सामान्यतः मोदी जी अपने ऑफिस से रात 9:45 तक ही निकल पाते हैं. मोदी जी के जाने के बाद ही उनका निजी स्टाफ और अधिकारी घर के लिए रवाना होते हैं. हांलाकि घर पहुंचने के बाद भी मोदी जी के काम का सिलसिला बंद नहीं होता. रात 10:30 के करीब मोदी जी भोजन करते हैं. भोजन के बाद मोदी जी फोन करने में जुट जाते हैं और 12:00 बजे तक यह सिलसिला चलता रहता है. अंततः रात 1:30 के करीब मोदी जी सोने के लिए बिस्तर पर चले जाते हैं.

Narendra Modi Daily Routine | Schedule | Hindi


Comments