Mark Zuckerberg Daily Routine in Hindi



Mark Zuckerberg Daily Routine in Hindi

दोस्तों Business Insider में दिए एक इंटरव्यू के अनुसार मार्क जकरबर्ग के दिन की शुरुआत सुबह 7:30 से 8:00 बजे के बीच होती है. सुबह उठने के बाद वह सबसे पहले अपने फोन में फेसबुक, फेसबुक मेसेंजर और अपना WhatsApp चेक करते हैं. इसके बाद फ्रेश होकर वह चाय और ब्रेकफास्ट लेते हैं. जैसा कि उन्होंने बताया था कि वह एक सप्ताह में तीन बार जिम करना पसंद करते हैं. इसीलिए ब्रेकफास्ट करने के बाद वह कुछ समय जिम मे बिताते हैं और इसी के साथ मॉर्निंग वॉक पर जाना भी वह काफी पसंद करते हैं.

Mark Zuckerberg Daily Routine in Hindi
Mark Zuckerberg
जिम खत्म करने के बाद वह फिर से हेल्दी ब्रेकफास्ट और जूस लेना पसंद करते हैं. इसके बाद वह फेसबुक ऑफिस जाने के लिए तैयार होते हैं, जैसा कि आपको पता ही होगा कि वह रोजाना ग्रे-टीशर्ट और जींस ही पहनना पसंद करते हैं, क्योंकि वह कपड़ों के सेलेक्सन में अपनी एनर्जी वेस्ट करना पसंद नहीं करते. मार्क जकरबर्ग रोजाना 9 से 10 घंटे काम करना पसंद करते हैं, पर 24 घंटे उनके दिमाग में यह बात चलती रहती है कि फ़ेसबुक को और ज्यादा अच्छा कैसे बनाया जा सकता है.

Mark Zuckerberg Daily Routine in Hindi
Mark Zuckerberg with his wife and daughter

दोस्तों आपको बता दें कि जिस वक्त मार्क जकरबर्ग काम नहीं कर रहे होते, उस समय वह अपने माइंड को शार्प रखने के लिए नई-नई चीजें सीखना पसंद करते हैं, जैसे कि कोई नई भाषा (चाइनीस) सीखना या फिर कोई बुक पढ़ना. मार्क हमेशा अपने पास कुछ बुक्स रखने का प्रयास करते हैं, और वह हर दो हफ्तों में एक बुक जरूर पढ़ कर खत्म कर देते हैं. उन्होंने 10 लोगों की एक टीम बना रखी है जो उनके फ़ेसबुक और ईमेल से अनचाही पोस्ट और नोटिफिकेशन को फिल्टर कर देते है.

You may also like
Bill Gates Daily Routine in Hindi
Ratan Tata Daily Routine in Hindi
Mukesh Ambani Daily Routine in Hindi

मार्क जकरबर्ग कभी कभी अपने डॉगी को भी अपने साथ रखते हैं. ऑफिस से आने के बाद वह परिवार के साथ समय बिताते हैं और फिर डिनर करते हैं. रात में सोने से पहले वह अपनी बेटी मैक्स को ट्रेडिशनल प्रेयर पढ़ कर सुनाते हैं. रात में भी वह अपने प्रोग्रामर से चैट करते रहते हैं और कभी-कभी तो चैट करते-करते सुबह की 6:00 बज जाती है. इसके बाद वह थोड़ी नींद ले कर वापस से अपने डेली रूटीन में लग जाते हैं.

Mark Zuckerberg Daily Routine in Hindi

Comments