Sandeep Maheshwari Daily Routine in Hindi



Sandeep Maheshwari Daily Routine in Hindi

अपने मोटिवेशनल वीडियो की वजह से सबके दिलों में राज करने वाले संदीप माहेश्वरी के दिन की शुरुआत लेमन वाटर में हनी मिलाकर पीने से होती है. इसके बाद वह फल खाना पसंद करते हैं. फलों में भी वह केले को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. और इसी के साथ ड्रायफ्रूट भी खाना भी पसंद करते हैं. इन सबके बाद वह 20 मिनट के लिए मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं.


मॉर्निंग वॉक के बाद वह योगा करना पसंद करते हैं. और योगा के साथ ही कुछ बेसिक एक्सरसाइज भी करते हैं, जो कि उन्हें फिट रहने में मदद करती है. योगा और एक्सरसाइज के बाद वह 10 मिनट के लिए साइलेंट हो कर बैठ जाते हैं और अपने थॉट्स को आब्जर्ब करते हैं. इसके बाद 9:00 से 9:30 के बीच वह ब्रेकफास्ट करते हैं. संदीप सर हैवी ब्रेकफास्ट करने में विश्वास करते हैं.



10:00 से 10:30 के बीच संदीप सर ऑफिस के लिए निकल जाते हैं. ऑफिस पहुंचकर सबसे पहले वह अपने इमेज-बाजार वेबसाइट से रिलेटेड सारी पेंडिंग फाइल को कंप्लीट करते हैं. और फिर 2:00 बजे के करीब वह लंच करना पसंद करते हैं. फिर ऑफिस का काम खत्म करके वह घर के लिए निकल जाते हैं. संदीप सर शाम 7:00 बजे तक डिनर कर लेते हैं. डिनर के साथ वह एक गिलास दूध पीना पसंद करते हैं. दोस्तों तो कुछ ऐसी होती है संदीप सर की डेली रूटीन.

You may also like
Bill Gates Daily Routine in Hindi
Ratan Tata Daily Routine | Success Story | Hindi

Sandeep Maheshwari Daily Routine in Hindi


Comments